MPPSC : एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में गेस्ट लेक्चरर को आयु में 10 वर्ष की छूट, फिर खुलेगी आवेदन की विंडो
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 एवं ग्रंथपाल व क्रीड़ा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अतिथि विद्वानों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देने का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 एवं ग्रंथपाल व क्रीड़ा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अतिथि विद्वानों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देने का ऐलान किया है। अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो फिर से खोली जाएगी। इस शुद्धिपत्र जारी कर दिया गया है। अब यह भर्ती परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। इसके जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 विषयों के 826 पदों पर भर्ती की जाएगी। बॉटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल हैं, जबकि 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे गए हैं।
- आवेदन से वंचित उम्मीदवारों को 5 से 13 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। इस बीच आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 8 से 15 अप्रैल तक चलेगी। त्रुटि सुधार शुल्क 50 रुपये होगा।
- 13 से 20 अप्रैल तक 3000 और 20 से 30 अप्रैल तक आवेदन करने पर 25000 रुपये विलंब शुल्क रखा है।
- पूर्व में आवेदन कर चुके समस्त अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
- समस्त अभ्यर्थियों के लिए अर्हता के लिए अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2024 ही रहेगी। 13 अप्रैल 2024 के बाद अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अपात्र होंगे।
आपको बता दें कि पहले अतिथि विद्वानों को असिस्टेंट प्रोफेसर प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में छूट नहीं दी गई थी। नाराज उम्मीदवार हाईकोर्ट चले गए जिसके बाद 3 मार्च से होने वाली सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और खेल अधिकारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।