MPPSC : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्थगित की 8 विषयों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
एमपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रसायन, अर्थशास्त्र, भूगोल, विधि, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और प्राणीशास्त्र के विषयों की परीक्षा 2 जून 2024 को होने वाली थी लेकिन अब इसे टाल दिया है।
MPPSC Assistant Professor vacancy 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 8 विषयों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 विषय विषय रसायन, अर्थशास्त्र, भूगोल, विधि, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और प्राणीशास्त्र के विषयों की परीक्षा 2 जून 2024 को होने वाली थी लेकिन अब इसे टालने का फैसला किया गया है। इन विषयों की नई परीक्षा तिथि का ऐलान बाद में अलग से किया जाएगा। परीक्षाएं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शडहोल, चंबल, रीवा, नर्मदापुरम में होनी है।
इस भर्ती के तहत ओएमआर शीट पर मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होनी है। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांकों और अगर अभ्यर्थी एमपी के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर का कार्य गेस्ट लेक्चरर के रूप में किया है तो उनके द्वारा गेस्ट लेक्चरर के रूप में किए गए कार्य के आधार पर विभाग द्वारा तय मापदंड अनुसार प्राप्त वरीयता अंक के योग के गुणानुक्रम के आधार पर होगा।
परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर गुणानुक्रम में प्रत्येक श्रेणी के लिए विज्ञापित पदों की संख्या के 3 गुना और समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सफल घोषित किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को हर प्रश्न पत्र में कम से कम 40 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अंकों में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस प्रकार उनके लिए लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र में कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना आवश्यक होगा।
एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा भी स्थगित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को भी स्थगित कर दिया है। पहले एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को होना था लेकिन अब यह 23 जून 2024 को होगी। मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा की तारीख बदलने की सूचना दी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिनांक 12 जून 2024 से आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत निकाली गई 110 वैकेंसी के लिए 1.90 लाख आवेदन आए हैं। इस बार भर्ती प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे। राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।