MPPEB Vyapam Patwari results 2017: कुछ देर के लिए वेबसाइट peb.mp.gov.in से हटाया गया रिजल्ट
MP PATWARI EXAM RESULT 2017: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पटवारी भर्ती 2017 का परिणाम कुछ देर के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस...
MP PATWARI EXAM RESULT 2017: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पटवारी भर्ती 2017 का परिणाम कुछ देर के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा है कि 27 एवं 28 मार्च को आयोजित परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहे थे, इसलिए पटवारी रिजल्ट रोक दिया गया है। अब यह शाम 4:30 बजे दिखाई देगा।
पीईबी की बेवसाइट पर नोटिस लगा दिया गया है कि 27 एवं 28 मार्च को आयोजित समूह-2 (उप समूह-3) के अंतर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा 2018 के टेस्ट एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो पाने संबंधी समस्या को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार लगभग चार घंटे के लिए पटवारी परीक्षा - 2018 का परिणाम प्रदर्शन के लिए रोका गया है। अब यह परिणाम शाम करीब साढ़े 4 बजे वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा।
ये भी पढ़ें: MPPEB Patwari results 2017: MP पटवारी का रिजल्ट घोषित, रिजल्ट चेक करें Peb.mp.gov.in
दरअसल रिजल्ट जारी होने से वेबसाइट पर ट्राफिक काफी बढ़ गया था और साइट काफी धीमी हो गई थी। समूह-2 (उप समूह-3) के अंतर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में काफी दिक्कत आ रही थी। स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ देर के लिए रिजल्ट हटाने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें: MPPEB Vyapam Patwari results 2017: पटवारी का रिजल्ट हुआ घोषित, भोपाल के गौरव बनें टॉपर, रिजल्ट देखें peb.mp.gov.in पर
इससे पहले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को देर रात जारी कर दिया। आपको बता दें कि यह परीक्षा 9235 के लिए ली गई थी। साल 2017 में 9 दिसबंर से 31 दिसंबर के बीच इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया था। इस एग्जामिनेशन की रिएग्जामिनेशन भी 10 जनवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा में भोपाल के गौरव ने पहला स्थान हासिल किया है। गौरव ने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रहे हैं ग्वलियर के प्रवीण कुमार दुबे और तीसरे स्थान पर विभूति नारायण मिश्रा ने कब्जा किया है। प्रवीण को जहां एक तरफ 94.02 फीसदी और विभूति को 93.41 अंक मिले हैं।
यूं चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स ऐसे रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
सबसे पहले peb.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
'परीक्षा परिणाम - पटवारी भर्ती परीक्षा 2017' के लिंक पर क्लिक करें
नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।