Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB Patwari Result 2023: Results of MP Patwari Recruitment Exam released see at esb mp gov in

MPPEB Patwari Result 2023: एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखिए यहां

MPPEB Patwari Result 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एमपीपीईबी पटवारी भर्ती परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट कर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 July 2023 10:27 PM
share Share

MPPEB Patwari Result 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एमपीपीईबी पटवारी भर्ती परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट कर्मचारी चयन मंडल (एमपीपीईबी) की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ अथवा www.peb.mp.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस पटवारी भर्ती (Group-2 Sub, Group -4 ) परीक्षा के जरिए राज्य में पटवारी, जूनियर अकाउंटैंट (लेखपाल), क्लर्क व अन्य पदों की कुल 3555 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एमपीपीईबी पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक किया गया था। 

डायरेक्ट देखिए- MPPEB Patwari Result 2023 Link

हालांकि अभी मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट खुलने में कुछ समय लग रहा है। ऐसे में अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पाने के लिए अभ्यर्थियों को अप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सूचना देनी होगी।

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिसंबर-2022 से जनवरी 2023 के बीच लिए गए थे। एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें