MPPEB MP TET Result 2023: एमपी टीईटी रिजल्ट जारी, जानें कैसे मिलेगी शिक्षकी की नौकरी
MPPEB MP TET Result: एमपी टीईटी का रिजल्ट घोषित हो गया है हालांकि शिक्षक भर्ती के लिए अलग से चयन परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी एमपी टीईटी में पास हुए हैं वे ही एमपी शिक्षक चयन परीक्षा में बैठ सकेंगे।
MPPEB MP TET Result 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( एमपीईएसबी या एमपीपीईबी ) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परक्षार्थी esb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एमपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च तक राज्य के विभिन्न शहरों में हुआ था। इसमें 174274 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी हुए थे जिसमें से 155708 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठे। परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक आने पर क्वालिफाई माना गया है।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती नहीं होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को अब शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा में बैठना होगा। इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर उच्च माध्यामिक शिक्षकों की भर्ती होगी। जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का समय तय किया जाएगा।
MP TET Result: यूं चेक करें रिजल्ट
- esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Result - High School Teacher Eligibility Test - 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालें। सर्च पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।