MPPEB एमपी पुलिस 4000 वैकेंसी : नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच आई बड़ी खबर
MPPEB MP Police Constable Recruitment 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने द्वारा 25 नवंबर को 4000 पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाना था लेकिन अभी तक यह...
MPPEB MP Police Constable Recruitment 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने द्वारा 25 नवंबर को 4000 पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाना था लेकिन अभी तक यह आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नहीं जारी किया है। इस बीच पुलिस भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर छूट देने का निर्णय किया है। अब भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 158 की बजाय 155 सेंटीमीटर होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी और लिखित परीक्षा की तिथि 06 मार्च निर्धारित की गई है।
विस्तृत नोटिफिकेशन में उम्मीदवार योग्यता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य डिटेल देख सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 24 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट - 07 जनवरी 2021
आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट - 12 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट - 06 मार्च 2021
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती की वैकेंसी डिटेल्स
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं 12वीं की शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है।
आयु सीमा
न्यूनतम - 18 वर्ष और अधिकतम - 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
चयन
संभवत: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।
शॉर्ट नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।