Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB MP Police Constable Exam 2021-2022: MP Police Constable Recruitment Exam continue know the expected cutoff from 2017 exam

MPPEB MP Police Constable Exam 2021-2022: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जारी, 2017 के Exam से जानिए संभावित कटऑफ

MPPEB MP Police Constable Exam 2021-2022: कई बार टलने के बाद 8 जनवरी 2022 से शुरू हुई एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जारी है और यह प्रदेश भर में 17 फरवरी 2022 तक चलेगी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 30 Jan 2022 07:12 PM
share Share

MPPEB MP Police Constable Exam 2021-2022: कई बार टलने के बाद 8 जनवरी 2022 से शुरू हुई एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जारी है और यह प्रदेश भर में 17 फरवरी 2022 तक चलेगी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से सभी परीक्षार्थियों एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन्स व एडमिट कार्ड एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि पेपर का कठिनाई स्तर ऊंचा होने से बहुत से अभ्यर्थियों के मन में  आशंका है कि कट ऑफ में उनका नाम आ पाएगा या नहीं। कुछ परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर इतना कठिन रहा कि करीब 5 प्रतिशत अभ्यर्थी ही 65 से अधिक स्कोर कर पा रहे हैं।

बहुत से परीक्षार्थियों के मन में सवाल है कि इस बार सिपाही भर्ती परीक्षा का कटऑफ कितना रह सकता है ? जो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बता दें कि 2017 परीक्षा के कट ऑफ को देखें तो सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 75 के करीब रहा था।  में ऐसे में इस बार भी 2017 के जितना कटऑफ रह सकता है। 2017 की परीक्षा का कटऑफ नीचे दिया जा रहा है जिससे आप इस बार के कटऑफ का अनुमान लगा सकते हैं। 

एमपी पुलिस कांस्टेबल कटऑफ 2017:
कांस्टेबल (जीडी) (पुरुष)--------कांस्टेबल (महिला)
सामान्य वर्ग पीईटी कटऑफ- 70.50---------42.69
सामान्य वर्ग फाइनल कटऑफ- 75.52------46.79
ओबीसी पीईटी कटऑफ -67.45----------61.23
ओबीसी फाइनल कटऑफ- 73.70--------66.59
एससी पीईटी कटऑफ-56.89-----------48.63
एससी फाइनल कटऑफ- 63.43--------50.44
एसटी पीईटी कटऑफ-49.07----------42.78
एसटी फाइनल कटऑफ- 55.72----------47.27

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न एमपी बोर्ड की 8वीं कक्षा के स्तर के होंगे। प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे। पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी इसलिए अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छा रहेगा कि वह कोई प्रश्न न छोड़ें।  सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। एग्जाम के बाद आंसर-की भी जारी होगी। आपत्तियां मांगी जाएंगी और उन पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी होगी। कुल वैकेंसी के पांच गुना (जातिवार आरक्षण को ध्यान में रखकर) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना जाएगा। 

रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला जाएगा
लिखित परीक्षा कई शिफ्टों में हो रही है, इसलिए इसका रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला जाएगा। मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। दरअसल अलग अलग शिफ्टों के प्रश्न पत्र अलग अलग होंगे। प्रश्न पत्रों के कठिनाई के स्तर में समानता लाने के लिए व्यापक तौर पर मार्क्स नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अपनाया जाता है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स को एक फॉर्मूले के तहत नॉर्मलाइज किया जाता है।

एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी- 19500 - 62000/-

मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन सहित 13 शहरों के 74 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। करीब साढ़े 12 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य में आरक्षी के कुल 6000 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पहले रिक्तियों की संख्या 4000 थी जिसमें हाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बढ़ाने का ऐलान किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें