Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB MP Police Constable Bharti : Constable arrested for passing MP Police recruitment exam through solver

MPPEB MP Police Constable Bharti : सॉल्वर के जरिए एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार

MPPEB MP Police Constable Bharti : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद चौराहा थाने में पदस्थ कांस्टेबल अजय गुर्जर को भोपाल से आए पुलिस के विशेष कार्य दल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया।

Pankaj Vijay वार्ता, भिंडSat, 4 June 2022 12:44 PM
share Share

MPPEB MP Police Constable Bharti :  मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद चौराहा थाने में पदस्थ कांस्टेबल अजय गुर्जर को भोपाल से आए पुलिस के विशेष कार्य दल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसटीएफ टीम आरक्षक गुर्जर को अपने साथ ले गयी है। कांस्टेबल के विरुद्ध मई महीने में एसटीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके बाद कल देर शाम भोपाल से आई एसटीएफ की टीम ने भिंड जिले के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और कांस्टेबल को अपनी हिरासत में ले लिया। टीम कांस्टेबल को रात्रि में ही अपने साथ ले गयी।

बताया गया है कि मुरैना जिला निवासी अजय गुर्जर ने वर्ष 2012 में व्यापमं के जरिए निकली पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने साल्वर की मदद से व्यापमं की कांस्टेबल परीक्षा पास की थी। यह शिकायत भोपाल एसटीएफ को कुछ महीनों पहले प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के बाद भोपाल एसटीएफ थाने में 30 मई को कांस्टेबल गुर्जर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। कांस्टेबल अजय गुर्जर की वर्तमान में पोस्टिंग गोहद चौराहा थाने में चल रही थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें