Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB : MP PEB madhya pradesh released mptet recruitment exam and entrance exam dates

MPPEB : मध्यप्रदेश पीईबी ने जारी किया 11 प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने वर्ष 2020 की विभिन्न परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड 2020 में अब तक एक भी परीक्षा आयोजित नहीं करा सका है। नये शेड्यूल के अनुसार इस वर्ष...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 May 2020 10:15 AM
share Share

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने वर्ष 2020 की विभिन्न परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड 2020 में अब तक एक भी परीक्षा आयोजित नहीं करा सका है। नये शेड्यूल के अनुसार इस वर्ष 11 परीक्षाओं को शामिल किया है। इसमें प्रवेश परीक्षाएं और भर्ती परीक्षाएं दोनों शामिल हैं। परीक्षाओं की शुरुआत तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2020 (     Pre-Polytechnic Test - 2020 - PPT ) के आयोजन के साथ की जाएगी। इस टेस्ट की संभावित तारीख 20 से 21 जून तय की गई है। प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Primary School Teacher Eligibility Test - 2020 ) 19 सितंबर से शुरू होगा। 

नया शेड्यूल...

- प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) - 20 से 21 जून
- प्री-वेटरिनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट - 4 जुलाई
- डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट - 4 जुलाई
- प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)- 11-12 जुलाई

mppeb exam dates

mppeb exam dates
- जनरल और प्री नर्सिंग ट्रेनिंग टेस्ट 18 -19 जुलाई
- एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट - 25 से 27 जुलाई
- ग्रुप-5 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 8 से 9 अगस्त
- ग्रुप-3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 22 से 23 अगस्त
- ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) रिक्रूटमेंट टेस्ट - 5 से 8 सितंबर
- प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट - 19 सितंबर
- कौशल विकास रिक्रूटमेंट टेस्ट - 17-20 अक्टूबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें