Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB MP Constable Bharti 2022: Apply for MP police excise constable recruitment vacancy mponline

एमपी कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, जानें योग्यता और क्वालिफाइंग मार्क्स

MPPEB MP Constable Bharti 2022: मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक यानी एक्साइज कांस्टेबल (कार्यपालिक) के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 10 दिसंबर से शुरू होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Dec 2022 11:14 AM
share Share

MPPEB MP Constable Bharti 2022: मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक यानी एक्साइज कांस्टेबल (कार्यपालिक) के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 10 दिसंबर से शुरू होगी। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने  इस भर्ती का नोटिफिकेशन कुछ दिनों पहले जारी किया था। एक्साइज कांस्टेबल के रिक्त पदों में 51 पद रेगुलर और 149 बैकलॉग भर्ती के हैं। कल से योग्य व इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 है। कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2023 को प्रस्तावित है। ऑनलाइन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी में होगी। 

योग्यता - किसी भी विषय में 12वीं पास। 

आयु सीमा - 18 से 33 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी व सभी वर्गों की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। 

कद-काठी संबंधी योग्यता 
पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 167.5 सेमी हो। पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 81 सेमी चौड़ी हो। छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी हो।
महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी हो। 

वेतनमान - 19500-62000 रुपये

परीक्षा - लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा जिसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। सामन्य व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 अंक, और एससी, एसटी और ओबीसी को कम से कम 50  फीसदी अंक लाने होंगे। 

मेरिट में एक समान अंक आने उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जो आयु में बड़ा होगा। पूछताछ के लिए  18002337899 पर फोन कर या complain.peb@mp.gov.in ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें