MPPEB Exams: परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराएं- कमलनाथ
MPPEB Exams : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और...
MPPEB Exams : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और नर्सिंग की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि एमपीपीईबी की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित तीनों परीक्षाएं जनवरी-फरवरी माह में आयोजित हुई थी जिसमें कई शिकायतें आने के बाद सरकार ने उसकी जांच स्टेट इलेक्ट्रॉनिक एण्ड डेव्हलपमेंट कॉपोर्रेशन (एसईडीसी) को सौंपी है।
उन्होंने आशंका व्यक्त की कई बड़े-बड़े रसूखदारों के नाम इस मामले में सामने आने पर शायद ही साइबर सेल इसकी निष्पक्ष जांच कर पाएगा। उन्होंने कहा कि पीईबी में हुई पुरानी भर्तियों के मामलों की जांच भी सीबीआई कर रही है, इसलिए इन परीक्षाओं के सीबीआई को सौंपी जाए।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है, सरकार को उन्हें बचाने का काम नहीं करना चाहिए। यदि सरकार की नियत साफ है, तो इस पूरे मामले को सरकार जल्द से जल्द सीबीआई को जांच के लिए सौंपे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।