Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB Constable Exam Result: Objections flooded in MP Police Constable Exam answer key candidates worried

MPPEB Constable Exam Result: एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की में आपत्तियों की भरमार, अभ्यर्थी चिंतित

MPPEB Constable Exam Result: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से जारी कांस्टेबल परीक्षा की 'आंसर की' पर आपत्तियों की बाढ़ आ गई है। 6000 पदों पर भर्ती के लिए हुई...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 27 Feb 2022 02:55 PM
share Share

MPPEB Constable Exam Result: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से जारी कांस्टेबल परीक्षा की 'आंसर की' पर आपत्तियों की बाढ़ आ गई है। 6000 पदों पर भर्ती के लिए हुई कांस्टेबल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के अनुसार, किसी शिफ्ट के पेपर में 24 आपत्तियां तो किसी पेपर के 8 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। एक परीक्षार्थी ने बताया कि उनकी शिफ्ट वाली परीक्षा में 64 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिन प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं उनमें से अधिकांश प्रश्न ऐसे हैं जिनके जवाब उन्हों ने सही दिए थे। ऐसे में यदि आपत्तियों को रिव्यू किया जाता और उन प्रश्नों को रद्द किया जाता है तो आशंका है कि उनके नंबर भी काटे जा सकते हैं।

हालांकि प्रश्न गलत होने पर अभ्यर्थियों को उनके अंक प्रदान किया जाएंगे या अंक काट लिए जाएंगे इस संबंध में पीईबी की ओर से कोई सूचना नहीं मिली। उम्मीद है कि रिजल्ट से पहले या रिजल्ट के साथ जारी होने वाली फाइनल 'आंसर की' के साथ ही  प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से इस सवाल का जवाब मिल  जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थि यों को रिजल्ट जारी होने तक इंतजार करना होगा।

29 जनवरी 2022 को पहली शिफ्ट में हुए पेपर के इन प्रश्नों पर आपत्तियां-

प्रश्न - 468752314A, 16 से विभाज्य है A का मान ज्ञात कीजिए
8
9
6
2

प्रश्न - 130 रुपए/प्रतिकिलोग्राम और रुपए की चाय। 125/प्रतिकिलोग्राम को तीसरी किस्म के साथ 1:1:2 के अनुपात में मिलाया जाता है। यदि मिश्रण का मूल्य रु 153/किलो, 3 किस्म की कीमत प्रति किलो ?
162.5/kg
182.5/kg
172.5/kg
192.5/kg

प्रश्न - सरल कीजिए 54/7+{28/7-(13/7÷6/14)}
31/6
75/7
21/5
80/7

प्रश्न - डब्लू.एच.ओ. (WHO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
1954
1948
1951
1945

प्रश्न - 44÷0.012 का मान ज्ञात करें
700
344.98
264.56
120

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक------- में  आयोजित की गई थी।
बॉम्बे
कानपुर
इलाहाबादों
कलकत्ता

आपको बता दें कि जिन प्रश्नोंं या उनके उत्तर पर आपत्तियां ऐसे प्रश्नों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां सिर्फ कुछ ही प्रश्न नमूने के तौर पर दिए गए हैं।

एमपीपीईबी की ओर से आयोजित की जा रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल  को खत्म हो जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (CBT) 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक दो-दो शिफ्टों में राज्य के 13 शहरों के 74 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब साढ़े 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के जरिए 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती होगी। पहले वैकेंसी की संख्या 4000 थी लेकिन हाल में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रिक्तियों को बढ़ाकर 4000 से 6000 करने का ऐलान किया था।

कोचिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक संभावित कटऑफ 
कैटेगरी    पुरुष    महिला

जनरल    81    72
ओबीसी    76    68
एससी     71    65
एसटी     65    59

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें