Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPEB 4000 Constable Bharti Exam : Preparation Tips for MP Police Constable Recruitment Exam

MPPEB 4000 Constable Bharti Exam : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के Tips

MPPEB 4000 Constable Bharti Exam 2021 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEBMP) की ओर से एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती 2021 भर्ती का संभावित शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार,...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Sep 2021 05:20 AM
share Share

MPPEB 4000 Constable Bharti Exam 2021 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEBMP) की ओर से एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती 2021 भर्ती का संभावित शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार, कांस्टेल भर्ती की परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 में होगी। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथियां या टाइम-टेबल जारी न किए जाने से अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं। उम्मीद है कि एमपीपीईबी जल्द ही परीक्षाओं का टाइम-टेबल भी जारी कर देगा।

लेकिन अब देखा जाए तो परीक्षा की तैयारियों के लिए अभ्यर्थियों के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि एक शार्प रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी जुट जाएं। परीक्षा की तैयारी व्यापक हो इसके लिए पर्याप्त समय की भी जरूरत होती है। लेकिन दो माह के समय में कैसे तेजी के साथ और प्रभावी तैयारी की जाए इसके लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिसे अभ्यर्थी अपना सकते हैं और आगामी परीक्षा में अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं।

ऑनलइन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें:
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर विभिन्न परीक्षाओं के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए ऑनलाइन परीक्षा/मॉक टेस्ट का लिंक दिया गया है। इस लिंक के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे उनके सामने अचानक आने वाली सीबीटी परीक्षा से जुड़ी दिक्कतें न जाएं। इसके साथ ही अभ्यर्थी इससे अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।

पुराने पेपर्स से परीक्षा की प्रैक्टिस :
परीक्षा में उम्दा प्रद्रशन के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को हल करना एक बेहतर रणनीति का हिस्सा होता है। इसके जरिए न सिर्फ अभ्यर्थियों को परीक्षा की विषय वस्तु का ज्ञान होता है बल्कि प्रश्नों के प्रकार व गहराई का भी बोध होता है। पुराने पेपर को हल करके अभ्यर्थी उन टॉपिक्स के बारे में भी जान पाते हैं जो अभी तक स्टडी में कवर नहीं हुए थे। तो देर किस बात की अब शुरू करते हैं एमपी पुंलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पुराने पेपर्स की प्रैक्टिस 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें