Hindi Newsकरियर न्यूज़MPNRC Exam 2023: GNM session 2021-22 first year second year exam form filling starts exam date may be released soon

MPNRC Exam 2023 : जीएनएम सत्र 2021-22 प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरना शुरू, जल्द जारी हो सकती है Exam Date

MPNRC Exam Date 2023: मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल, ने जीएनएम प्रथम वर्ष और जीएनएम द्वितीय वर्ष सत्र 2021-22 का परीक्षा फॉर्म भरे जाने का आदेश जारी कर दिया है। एमपी नर्सिंग

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 12:24 PM
share Share

MPNRC Exam Date 2023: मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल, ने जीएनएम प्रथम वर्ष और जीएनएम द्वितीय वर्ष सत्र 2021-22 का परीक्षा फॉर्म भरे जाने का आदेश जारी कर दिया है। एमपी नर्सिंग कांउसिल की वेबसाइट  mpnrc.mp.gov.in पर कल 10 मार्च 2023 को नोटिस जारी किया गया है।

एमपीएनआरसी के आदेश के अनुसार, समस्त मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थाएं/छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जून 2022 जीएनएम प्रथम वर्ष (सत्र 2021-22) एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरने एवं फारवर्ड करने के लिए दिनांक 10-03-2023 से 20 मार्च 2023 तक सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन लिंक प्रदान किया जा रहा है। 

सभी संबंधित संस्थान निर्धारित समय-सीमा में परीक्षा फॉर्म भरकर काउंसिल को फॉरवर्ड करें। यदि किसी छात्र-छात्रा का परीक्षा फॉर्म समय-सीमा में भरकर फारवर्ड नहीं किया जाता है तो समस्त उत्तरदायित्व संस्था संचालक/प्राचार्य का होगा।

नर्सिंग कॉलेज परीक्षा फॉर्म दी जा रही आधिकारिक वेबसाइट mpnrconline.org पर फॉरवर्ड करें।

उम्मीद है कि परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कौंसिल की ओर से जल्द ही परीक्षा तिथियां जारी कर दी जाएंगी। 31 मार्च 2023 यदि फॉर्म भराने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है जो अप्रैल 2023 मध्य के आसपास परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख