Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़MPNRC Exam 2022: Order issued to fill GNM first year session 2020-21 exam form exam from March 22

MPNRC Exam 2022 : जीएनएम प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 के परीक्षा फॉर्म भरने का आदेश जारी, 22 मार्च से परीक्षा

MPNRC Exams and Result Date 2022: मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल, ने जीएनएम सत्र 2020-21 का परीक्षा फॉर्म भरे जाने का आदेश जारी कर दिया  है। इस संबंध में कांउसिल की...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 March 2022 01:38 PM
share Share

MPNRC Exams and Result Date 2022: मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल, ने जीएनएम सत्र 2020-21 का परीक्षा फॉर्म भरे जाने का आदेश जारी कर दिया  है। इस संबंध में कांउसिल की वेबसाइट  mpnrc.mp.gov.in पर 5 मार्च को सूचना जारी की गई है।

एमपीएनआरसी के आदेश के अनुसार, सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं संस्थानों (Nursing Colleges) को सूचित किया जाता है कि सत्र 2020-21 जीएनएम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरने व फॉर्वड करने के लिए दिनांक 07-03-2022 से दिनांक 11-03-2022 तक सामान्य शुल्क के साथ तथा दिनांक 12 मार्च से 14 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा कराने का समय दिया जा रहा है।

सभी कॉलेजों को निर्धारित समय-सीमा में परीक्षा फॉर्म फॉवर्ड करना होगा। यदि किसी विद्यार्थी का फॉर्म समय सीमा में भरकर फॉवर्ड नहीं किया जाता तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान की होगी।

आपको बता दें कि ज्यादातर कॉलेजों ने 5-6 महीने पहले ही छात्रों के ऑफलाइन फॉर्म भरवाकर परीक्षा शुल्क वसूल चुके हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को लगता है कि उनके परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं। लेकिन हकीकत यह है कि काउंसिल ने एक दिन पहले ही  परीक्षा फॉर्म जमा कराने का शेड्यूल जारी किया है।

22 मार्च से होंगी जीएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षाएं:
एमपीएनआरसी ने करीब एक महीने पहले फरवरी में जीएनएन 2020-21 सत्र की परीक्षाएं 22 मार्च से कराने का संभावित परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया था। एक कॉलेज स्टाफ के अनुसार, जीएनएम पुराने सत्र की परीक्षाएं 22, 23, 24 और 25 मार्च को आयोजित की जा सकती हैं। हालांकि परीक्षा फॉर्म भरने व एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि परीक्षाएं कब होंगी। कयोंकि अभी संभावित परीक्षा शेड्यूल ही जारी किया  गया  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें