Hindi Newsकरियर न्यूज़MPNRC Exam 2022: Dates of GNM first year exam extended exam from March 28 opportunity to fill exam form till March 16

MPNRC Exam 2022 : जीएनएम प्रथम वर्ष एग्जाम की डेट्स आगे बढ़ी, 28 मार्च से Exam, 16 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका

MPNRC Exams and Result Date 2022: मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल, ने जीएनएम प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 की परीक्षा तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। एमपीएनआरसी के नए नोटिस के अनुसार अब...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 12 March 2022 03:13 PM
share Share
Follow Us on

MPNRC Exams and Result Date 2022: मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एमपीएनआरसी) भोपाल, ने जीएनएम प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 की परीक्षा तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। एमपीएनआरसी के नए नोटिस के अनुसार अब परीक्षाएं 28 से 31 मार्च 2022 तक आयोजित की  जाएंगी। वहीं कॉलेजों/संस्थानों की ओर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने व फॉरवर्ड करने की लास्ट डेट भी 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

कांउसिल की वेबसाइट  mpnrc.mp.gov.in पर 5 मार्च को जारी सूचना के अनुसार, सत्र 2020-21 जीएनएम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरने व फॉर्वड करने के लिए दिनांक 07-03-2022 से दिनांक 11-03-2022 तक सामान्य शुल्क के साथ तथा दिनांक 12 मार्च से 14 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा कराने का समय दिया गया था। लेकिन अब बिना विलंब शुल्क के 14 मार्च 2022 तक फॉर्म भरे जाएंगे और विलंब शुल्क के साथ 16 मार्च तक फॉर्म फॉरवर्ड करना होगा।

MPNRC New Exam Dates:
काउंसिल की ओर से 11 मार्च को जारी नोटिस के अनुसार,  सत्र 2020-21 जीएनएम प्रथम वर्ष वार्षिक परीक्षाएं 28, 29, 30 और 31 मार्च 2022 को आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से एक-दो दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। हालांकि परीक्षा परीक्षा के दिन भी समय से पूर्व पहुंचकर अपने प्रवेश पत्र ले सकते हैं। 

परीक्षाओंं के बाद अब 1, 4 और 6 अप्रैल को प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। दो और तीन अप्रैल को अवकाश रहेगा।

MPNRC GNM 1st Year Exam Revised Dates:

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें