यूपी के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में अगले साल से एमफिल कोर्स खत्म
उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमफिल पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त करने का फैसला किया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 ( New Education Policy 2020 ) में यह...
उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमफिल पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त करने का फैसला किया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 ( New Education Policy 2020 ) में यह इस पाठ्यक्रम को समाप्त किए जाने की संस्तुति की गई है।
यह जानकारी विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम एक वर्ष की अवधि का है, जबकि पीएचडी पाठ्यक्रम तीन वर्ष की अवधि का है। एम.फिल के लिए एपीआई स्कोर 5 से 7 प्वाइंट का है, जबकि पीएचडी का एपीआई स्कोर 25-30 प्वाइंट का है। नई शिक्षा नीति के तहत की गई संस्तुति के संबंध में शासन ने एम.फिल पाठ्यक्रम को समाप्त करने के बारे में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों से अभिमत मांगा था।
लखनऊ विश्वविद्यालय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की संस्तुतियों को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमफिल पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त करने का फैसला किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।