Hindi Newsकरियर न्यूज़MPESB Result : MPPEB MP Police Constable result jail prahari mp peb esb mp vyapam cm mohan yadav

MPESB Result : कब आएंगे एमपी पुलिस कांस्टेबल समेत तमाम भर्तियों के रिजल्ट, आया CM का बयान

MPPEB MPESB Exam Result : सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्‍यम से लगभग 28 हजार पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 27 Jan 2024 08:02 AM
share Share

MPESB Result : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्‍यम से लगभग 28 हजार पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। उन्होंने यह ऐलान शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लाखों अभ्यर्थी एमपीईएसबी से लटके भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #ESB_RSULTS_JARI_KARO हैशटैग से आंदोलन चल रहा है। खासतौर पर एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी पुरजोर तरीके से आंदोलन चला रहे हैं। 

ये भर्ती परीक्षा रिजल्ट लटके हुए हैं
- एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट - 7090
- हाईस्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट - 8720
- ग्रुप 1 (सब ग्रुप) व ग्रुप 2 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 1978
- ग्रुप 4 ज्वॉइंट रिक्रूटमेंट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 3047
- ग्रुप 5 कंबाइंड टेस्ट - 4792
- वनरक्षक व जेल प्रहरी कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 2285

मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्‍यम से चयनित लगभग 700 उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। वर्ष 2024-25 में रोजगार मेलों के माध्‍यम से 90 हजार ग्रामीण युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्‍य है। प्रधानमंत्री ने मध्‍यप्रदेश को 416 पीएमश्री स्कूलों की सौगात दी है। अब तक 369 सीएम राइज़ स्कूलों का संचालन प्रारंभ हो गया है। सभी 55 जिलों में 55 शासकीय कॉलेजों का लगभग 485 करोड़ रुपए के निवेश से पीएम उत्‍कृष्‍टता कॉलेजों के रूप में उन्‍नयन करने का निर्णय किया गया है।

संबोधन की अन्य बातें
- प्रदेश के 100 से अधिक विद्यालयों में रोबोटिक्स एवं कोडिंग के प्रशिक्षण के लिए विशेष लैब स्‍थापित की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की अंक सूची एवं उपाधियों को डिजी लॉकर में अपलोड करने की व्‍यवस्‍था लागू की गई है। आगर-मालवा में नया लॉ कॉलेज  प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया है। 

- प्रदेश में 28 नए आईटीआई खोले गए हैं, जिनमें 6 हजार 700 से अधिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशक्षिण मिल सकेगा।    

- महिला स्‍व-सहायता समूहों को 3 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक लिंकेज तथा लाड़ली शक्ति क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से व्‍यवसाय के लिए न्‍यूनतम ब्‍याज दर पर एक लाख रुपए तक की बैंक क्रेडिट सुविधा उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है। प्रदेश में 102 औद्योगिक क्षेत्रों तथा 35 एमएसएमई क्‍लस्‍टरों को विकसित किया जा रहा है। स्‍टार्टअप की संख्‍या भी बढ़कर 3 हजार 700 से अधिक और इंक्‍यूबेटरों की संख्‍या बढ़कर 68 हो चुकी है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें