MPESB Recruitment 2023: एमपी पुलिस 7411 कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
MPESB Constable Bharti 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आज, 26 जून 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने
MPESB Constable Bharti 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आज, 26 जून 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2023 को किया जाएगा।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इस अभियान के तहत कांस्टेबल के कुल 7411 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एमपी पुलिस की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
रिक्त पदों का ब्योरा-
कांस्टेबल स्पेशल आर्म्ड फोर्सेस -2646 पद
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी - 4444 पद
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर- 321 पद
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित है। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपए है।
MPESB Constable Bharti 2023 Notification
MPESB भर्ती में ऐसे करें आवेदन:
आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक “Online Form - Police Constable Recruitment Test - 2023 Start From - 26/06/2023 Advertisement Rulebook” पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
जरूरी दस्तावेज जमा कराएं।
आवेदन फॉर्म जमा कराएं और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।