Hindi Newsकरियर न्यूज़MPESB MPPEB Patwari Result: mp esb mp peb vyapam website is not working

MPESB MPPEB Patwari Result: अभ्यर्थी परेशान, नहीं चेक कर पा रहे एमपी पटवारी रिजल्ट, सुना रहे खरी खोटी

MPESB MPPEB Patwari Result: अभ्यर्थी एमपी ईएसबी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते बहुत से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। हेवी ट्राफिक के चलते रिजल्ट ओपन नहीं हो पा रहा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 July 2023 09:28 AM
share Share
Follow Us on

MPESB MPPEB Patwari Result: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर पटवारी भर्ती परीक्षा ( ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 सहायक संपरीक्षक एवं पटवारी व अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 ) का परिणाम शुक्रवार शाम जारी कर दिया। लेकिन अभ्यर्थी एमपी ईएसबी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते बहुत से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। हेवी ट्राफिक के चलते रिजल्ट ओपन नहीं हो पा रहा है। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व टीएसी कोड डालकर सर्च पर क्लिक कर रहे हैं तो दिस सर्विस इज अनअवेलेबल लिखा आ रहा है। आक्रोशित अभ्यर्थी ट्विटर पर चयन बोर्ड से वेबसाइट सही करने की गुहार लगा रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे अभ्यर्थी

एक अभ्यर्थी ने लिखा - 
'इतना बेकार सर्वर चला है कि 
उतनी देर में तो 16 लाख छात्र पैदल ही पहुंच जाए।
#esb के ऑफिस में
Esb कभी भी इन समस्या पर ध्यान नही दिया है।
इस कान से सुनो इस कान से उड़ा दो
हम जैसे बेरोजगार युवाओं को आदत पड़ गई।
युवाओं को तो कदुआ समझ रखा है।
कटेगा तो कदुआ ही.......'

अधिकांश अभ्यर्थियों ने कहा कि सर्वर बहुत घटिया है। साइट ओपन नहीं हो रही है। 

कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट खुला। उन्होंने कहा कि कटऑफ कुछ ज्यादा ही चला गया है। 

यूं देखें रिजल्ट
- esb.mp.gov.in पर जाएं।
- अपनी पसंदीदा भाषा, हिंदी या अंग्रेजी चुनें।
- उम्मीदवार होम पेज पर ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 सहायक संपरीक्षक एवं पटवारी व अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 परिणाम" लिंक देखें।
- लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
- अपना आवेदन या रोल नंबर और उसके बाद अपनी जन्मतिथि एंटर करें।
- अपने एडमिट कार्ड पर दिया गया टीएसी कोड डालें।
- वहां दिए गए बॉक्स को कैलकुलेशन कर भरें।
- सभी आवश्यक जानकारी एंटर करने के बाद "सर्च" बटन पर क्लिक करें.
- आपका एमपी पटवारी परिणाम 2023 स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।

अभ्यर्थियों की मार्कशीट पर क्वालिफाइड, रॉ मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, मेरिट, वेटिंग जैसी डिटेल्स दी गई हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनके स्कोर कार्ड पर मेरिट नंबर लिखा है, उन लोगो का चयन हो गया है। सिर्फ क्वालिफाइड  लिखने होने से चयनित नहीं माने जाएंगे। 40 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले सभी अभ्यर्थियों को क्वालिफाइड घोषित किया गया है। चयन के लिए मेरिट में होना जरूरी है। जिन्हें स्कोर कार्ड में न तो वेटिंग दिख रहा है और न मेरिट, वे चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। 

बोर्ड ने ग्रुप-2 (सब-ग्रुप-4) असिस्टेंट इंस्पेक्टर, पटवारी समेत पटवारी के 6755 पदों पर भर्ती के लिए मार्च और अप्रैल में परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा आवेदकों ने परीक्षा दी थी। अभ्यर्थियों ने 200-200 प्रश्न हल किये थे। 3200 से अधिक आपत्तियां आईं, जिनके निस्तारण में समय लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें