MPBSE MP board 12th result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज लाइव हिन्दुस्तान पर करें चेक
मध्य प्रदेश बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज दोपहर 3 बजे 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों के नतीजे जारी कर दिए हैं।नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए गए। नतीजे आज...
मध्य प्रदेश बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज दोपहर 3 बजे 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों के नतीजे जारी कर दिए हैं।नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए गए। नतीजे आज स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकेंगे।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस साल से 12वीं में मेधावी स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप योजना शुरू की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस बार 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपए दिए जाएंगे। यह योजना 2019-20 के रेगुलर और स्वधायी स्टूडेंट्स दोनों के लिए लागू होगा। इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में खुशी सिंह ने पहली रैंक पाई है। खुशी ने 500 में से 486 अंक हासिल किए हैं। इस साल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट पिछले साल से कम गया है। पिछले साल पास फीसदी 76.31% गया था। लड़कियों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार लड़कों का पास फीसदी 64.66% और लड़कियों का पास फीसदी 73.4% रहा।
इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए रजिस्टर किए गए हैं। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 7.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल पास 76.31% गया था, वहीं 2018 में पास फीसदी 68% और 2017 में पास फीसदी 67.8% था।
ऐसे चेक कर सकेंगे MPBSE 12th results on LIVE HINDUSTAN :
नतीजे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले www.livehindustan.com/ पर जाना होगा.
इसके बाद बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। बोर्ज रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप MP Board 12th result 2020 के लिंक पर क्लिक करेंगे।
यहां आप अपना रोल नंबर सब्मिट करेंगे
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। इस अवधि में हायर मैथ्स, ज्योग्राफी, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, बायोलॉजी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हजबेंड्री, पॉलिटिकल साइंस, एटॉनोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन जैसे पेपर हुए थे।
दोनों कक्षाओं के इस साल करीब साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे।
पिछले दो-तीन सालों से बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ मई के मध्य में जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।