Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board Exam 2022: 12th annual examinations from February 17 education department again released schedule

MPBSE MP Board Exam 2022: 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से, शिक्षा विभाग ने फिर जारी किया शेड्यूल

MPBSE MP Board Exam 2022 Dates : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर छात्रों के मन में  कोई दुविधा न रहे...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Feb 2022 04:58 PM
share Share
Follow Us on

MPBSE MP Board Exam 2022 Dates : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर छात्रों के मन में  कोई दुविधा न रहे इसके लिए बोर्ड फिर से एमपीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। एमपी बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी। इंटरमीडिएट के छात्रों का पहला पेपर गुरुवार, 17 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर होगा। इसके बाद दूसरा पेपर 19 फरवरी को हिन्दी का पेपर होगा। आगे देखिए एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का कार्यक्रम-

Image

Image

इससे पहले मंगलवार को स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने साफ किया था कि एमपी बोर्ड  कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी।

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से सभी स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। राज्य में सभी स्कूल अब 50 फीसदी उपस्थित के साथ शुरू हो चुके हैं। अब हम परीक्षाएं समय से पूरी करा सकेंगे। एमपी बोर्ड ने जो 17 और 18 फरवरी से परीक्षा शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया था उसी के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।" उन्होंने परीक्षाओं में अच्छे परिणाम के लिए छात्रों को शुभकामनाएं भी दी थीं।

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 का टाइम-टेबल 
दिन --------------तारीख------------------विषय
शुक्रवार--------18-02-2022---------- हिन्दी
मंगलवार--------22-02-2022---------- गणित
गुरुवार--------24-02-2022---------- उर्दू
शनिवार--------26-02-2022---------- सामाजिक विज्ञान
बुधवार---------02-03-2022---------- विज्ञान
शनिवार--------05-03-2022---------- अंग्रेजी
मंगलवार--------08-03-2022---------- संस्कृत
बुधवार--------09-03-2022---------- मराठी, पेंटिंग, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, दृष्टिहीनों के लिए संगीत।
गुरुवार--------10-03-2022---------- NSQF (नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें