MP Board class 10th result 2024 out : एमपी बोर्ड दसवीं के स्टूडेंट्स यहां रोल नंबर डालें, फटाफट चेक करें रिजल्ट
MPBSE MP Board 10th Result 2024 mpresults.nic.in mpbse.nic.in : एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज दोनों क्लासों के नतीजे जारी हो गए ले हैं । नतीजे नीचे दिए गएलिंक पर क्लिक कर चेक
MPBSE MP Board 10th Result 2024 mpresults.nic.in, mpbse.nic.in : एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज दोनों क्लासों के नतीजे जारी हो गए हैं हैं । विद्यार्थी एमपी बोर्ड वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट Direct Link : यहां डालें रोल नंबर, एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट Direct Link : यहां डालें रोल नंबर आपको बता दें कि दोनों क्लासों के करीब 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं। प्रदेश भर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
पिछले साल 2023 के MP Board 10th, 12th Result पर एक नजर
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में पिछले साल 2023 में 820014 रजिस्टर्ड थे। इनमें परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 815364 थी। इनमें छात्र पास हुए थे 515955
10वीं का पास फीसदी 63.29 रहा था। पिछले साल 2023 के 12वीं के रिजल्ट पर एक नजर दौड़ाई जाए तो कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.2% रहा था। नरसिंहपुर जिले का सबसे बेहतर परिणाम रहा था, यहां रिजल्ट 80.29 प्रतिशत रहा था। सीहोर 79 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। छात्र – 58 फीसदी पास, छात्राएं -58 फीसदी पास।
जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं, उन्हें नहीं है निराश होने की जरूरत नहीं , MP Board 10th, 12th Result -ruk jana nahi exam योजना का उठाएं फायदा
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इस परीक्षा में कुछ फेल हुए हैं और कुछ स्टूडेंट्स पास हुए हैं। ऐसे में जो स्टूडेंट्स फेल हुएहैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, दरअसल ऐसे स्टूडेंट्स को मई या जून में रुक जाना नहीं परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। दरअसल मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं में फेल स्टूडेंट्स को पास होने का एक और मौका देता है,इस योजना का नाम रुक जाना नहीं योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।