mpresults.nic.in , MPBSE MP Board 12th result 2020 Live Updates : जारी हुआ एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ये रहा Direct Link
MPBSE MP Board 12th result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( एमपीबीएसई ) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक...
MPBSE MP Board 12th result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( एमपीबीएसई ) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है। छात्राओं का पास फीसदी 73.40 फीसदी रहा है, वहीं 64.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया है। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं।
यहां चेक करें अपना रिजल्ट
यहां पढें MP Board 12th result 2020 Live Updates :
किस संकाय में कौन रहा टॉपर
- कला संकाय में रीवा की खुशी सिंह 486 अंकों के साथ टॉपर रहीं
- विज्ञान-गणित संकाय में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा 495 अंकों के साथ टॉपर
- वाणिज्य संकाय में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ टॉपर
- कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे
- ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं
- जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं
विज्ञान-गणित ग्रुप के टॉपर
रैंक 1- प्रिया, शासकीय बालक बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 495
रैंक 1- रिंकू बथरा, शासकीय बालक बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 495
रैंक 2 - हरीश, शा. बालक, बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 491
रैंक 3 - नरेन्द्र कुमार पटेल, शा. महाराजा बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र-1, छतरपुर, 486
रैंक 4 - साक्षी मिश्रा, शा. कन्या उ. मा. विद्यालय, शोभापुर, होशंगाबाद, 487
रैंक 4- आशीष कुशवाहा, शा. प. ल. शं, झा उत्कृष्ट उ. मा. वि., जबरलपुर, 487
रैंक 5- दिव्यांश ओझा, उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1 शिवपुरी, 486
आर्ट्स के टॉपर
रैंक 1- खुशी सिंह, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय, त्यौथर, रीवा - 486
रैंक 2- मधुलता, शा. बहु. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय, नरसिंहपुर, 479
रैंक 3- निकिता पाटीदार, शा. बहु. उत्कृष्ट उ. मा क्र 1. विद्यालय, नीमच कैंट, 476
रैंक 4- रियांशी शाक्यवार, मानस उ. मा. ब्यावरा, राजगढ़, 474
रैंक 5- निराली शर्मा, शा. कन्या उ. मा , उन्नाव, दतिया, 473
कॉमर्स के टॉपर (500 में से अंक)
रैंक 1- मुफद्दल अरवीवाला, अल्फा इंग्लिश स्कूल, नीमच, - 487
रैंक 2- प्रियांशी यादव, सेंट जॉनस स्कूल, छपड़ा, देवास, - 480
रैंक 3- निकिता भार्गव, उत्कृष्ट स्कूल, विदिशा - 480
रैंक 4- आंचल जैन, सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, विदिशा - 479
रैंक 5- कृतिका भाटी, सेंट जॉनस स्कूल, छपड़ा, देवास, - 477
- - एमपी बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंट एग्जाम की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
- रीचेकिंग के लिए आवेदन
अगर किसी विद्यार्थी को मार्क्स को लेकर संदेह है तो वह मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 15 दिनों के भीतर (नतीजे घोषित होने से) mpbse.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकता है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क भुगतान कर इसकी फीस भरा जा सकती है।
- सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है। सरकारी स्कूलों में जहां 71.43 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं प्रायवेट में पास परसेंटेज 64.93 फीसदी रहा है।
- हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है। 64.66% नियमित छात्र तथा 73.40% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण 71.43% रहा है, तथा अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण 64.93% रहा है।
-इस साल पास परसेंटेज 68.81 फीसदी रहा है। छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है। यहां छात्राओं का पास परसेंटेज 73.40 फीसदी रहा है वहीं 64.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
3:10 PM: नतीजे जारी हुए, पिछले साल की तुलना में रिजल्ट करीब 4 फीसदी कम रहा है।
2:50 PM: 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स स्ट्रीम के साथ साथ आज वोकेश्नल का भी रिजल्ट जारी होगा।
1:40 PM: बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते टॉपरों व उनके माता-पिता को बोर्ड एमपी ऑफिस नहीं बुलाया गया है। इससे पहले रिजल्ट के दिन उन्हें बोर्ड ऑफिस में आमंत्रित किया जाता था। 10वीं रिजल्ट के दौरान भी कोरोना के चलते यही फैसला लिया गया था।
12:45 PM: गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile ऐप को डाउनलोड कर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा।
12:41 PM: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह योजना अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की थी।
फेल विद्यार्थी निराश न हो
मध्यप्रदेश सरकार हर कदम पर आपके साथ #रुक_जाना_नहीं योजना में पुन: मिलेगा अवसर
विस्तृत जानकारी के लिए https://t.co/anqFF6bZv5 पर विजिट करें या हेल्पलाइन नं. 0755 40194000 पर संपर्क करें। #JansamparkMP pic.twitter.com/4dsH1WX4u2
— School Education Department, MP (@schooledump) July 27, 2020
12:01 PM: नतीजे जारी होने में सिर्फ 3 घंटे का समय बाकी रह गया है। 3 घंटे बाद साढ़े 8 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।
10:14 AM: मोबाइल पर पाएं रिजल्ट का अलर्ट
अलग आप चाहते हैं कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आए, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही लाइव हिन्दुस्तान आपको आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजेगा। इस अलर्ट पर क्लिक कर आप सिर्फ रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
08:35 AM: स्कूली शिक्षा विभाग की मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी ने पिछले माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सूचित किया था कि 10वीं कक्षा के नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में और 12वीं के नतीजे जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। तय समय के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया। अब नजरें 12वीं के रिजल्ट पर हैं।
08:25 AM: सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। ये वो पेपर थे जो उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए जरूरी थे। इस अवधि में हायर मैथ्स, ज्योग्राफी, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, बायोलॉजी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हजबेंड्री, पॉलिटिकल साइंस, एटॉनोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन जैसे पेपर हुए थे।
08:15 AM: 2019 में कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी रहा था। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। एमपी बोर्ड 12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई थी और 68.94 फीसदी लड़के। एमपी बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में आर्या जैन ने 486 अंक हासिल कर टॉप किया था। 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 486 अंकों के साथ भोपाल के विवेक गुप्ता ने टॉप किया था। अगर पिछले साल के 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर की बात करें तो 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में दृष्टि सनोडिया (500 में से 479 मार्क्स) ने टॉप किया था। 12वीं साइंस स्ट्रीम मैथ्स ग्रुप में आर्या जैन ने 486 अंक हासिल कर टॉप किया था। 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 486 अंकों के साथ भोपाल के विवेक गुप्ता ने टॉप किया था। 12वीं एग्रीकल्चर ग्रुप में 481 अंक हासिल कर प्रिया चौरसिया ने टॉप किया था। 12वीं साइंस स्ट्रीम बायोलॉजी ग्रुप में सृजन श्रीवास्तव ने 481 अंक हासिल कर टॉप किया था। फाइन आर्ट्स एवं होम साइंस में 476 अंक पाकर प्रतीक्षा शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया था।
07:50 AM: 30 साल में पहली बार ऐसा मौका है जब एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग अलग जारी किए जा रहे हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं 15 छात्र ऐसे थे जिन्में 100 में 100 यानी 100% अंक प्राप्त हुए हैं।
07:10 AM: वर्ष 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
06:55 AM: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हो। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को ‘रूक जाना नहीं’ योजना के तहत पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।
06:35 AM: मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना माध्यमिक शिक्षा के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2018 की ‘रूक जाना नहीं’ योजना के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है परंतु वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकें है, वे भी योजना का लाभ उठाकर अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे और केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थी कक्षा 10 के लिये 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिये पंजीयन करा सकेंगे।
सुनहरा हो विद्यार्थियों का भविष्य
मध्यप्रदेश सरकार का है यही उद्देश्य
◾मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप प्रदाय की योजना फिर होगी शुरू होगी
◾12वीं परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹25 हज़ार pic.twitter.com/72eq2hybm8
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) July 27, 2020
06:10 AM: आधिकारिक जानकारी के अनुसार जुलाई 2020 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा। परंतु वे वर्ष 2022 के जून माह में रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
05:00 AM: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।