MPBSE MP Board 12th result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्या है योजना
MPBSE MP Board 12th result 2020 Updates : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( एमपीबीएसई ) आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा...
MPBSE MP Board 12th result 2020 Updates : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( एमपीबीएसई ) आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
यहां चेक करें नतीजे
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए कई घोषणाएं की हैं। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स को निराश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। फेल होने वाले स्टूडेंट्स को 'रूक जाना नहीं' योजना के तहत पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा एमपी सरकार ने मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की भी घोषणा की है।
नतीजे घोषि होने के बाद जो स्टूडेंट्स 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे वो 12वीं का रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इ
सीएम ने बताया कि योजना माध्यमिक शिक्षा के ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने वर्ष 2018 की 'रूक जाना नहीं' योजना के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है परंतु वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकें है, वे भी योजना का लाभ उठाकर अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे और केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। इस योजना के तहत पात्र विद्याथीर् कक्षा 10 के लिए 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिए पंजीयन करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 'रूक जाना नहीं' योजना में यह भी प्रावधान है कि अगर किसी कारणवश परीक्षार्थी माह अगस्त2020 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2020 में दे सकते है। इसके लिये उन्हें पुन: अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थियों को दूसरा अवसर भी प्रदान किया जायेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जुलाई 2020 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्था को ही कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा। परंतु वे वर्ष 2020 के जून माह में रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।