Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 12th result 2020 declared check madhya pradesh class 12 result mponline mpresults 10 important points

MPBSE Madhya Pradesh Board Class 12 Results 2020: रिजल्ट जारी, पढ़ें एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम की 10 खास बातें

MPBSE MP Board 12th result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तय समय के मुताबिक सोमवार दोपहर तीन बजे जारी कर दिया गया। इस वर्ष हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70%...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 July 2020 04:54 PM
share Share
Follow Us on

MPBSE MP Board 12th result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तय समय के मुताबिक सोमवार दोपहर तीन बजे जारी कर दिया गया। इस वर्ष हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है। 64.66% नियमित छात्र तथा 73.40% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

यहां जानें बोर्ड रिजल्ट की 10 खास बातें- 

1. फेल स्टूडेंट्स को फिर मिलेगा मौका
एमपी सरकार ने कहा है कि जो छात्र अनुत्तीण हुए हैं वे हार नहीं माने मध्यप्रदेश सरकार ने उनके लिए रुक जाना नहीं योजना लागू की है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।

2. विज्ञान-गणित ग्रुप के टॉपर 
रैंक 1- प्रिया, शासकीय बालक बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 495
रैंक 1- रिंकू बथरा, शासकीय बालक बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 495
रैंक 2 - हरीश, शा. बालक, बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1, मंदसौर, 491
रैंक 3 - नरेन्द्र कुमार पटेल, शा. महाराजा बहु. उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र-1, छतरपुर, 486
रैंक 4 - साक्षी मिश्रा, शा. कन्या उ. मा. विद्यालय, शोभापुर, होशंगाबाद, 487
रैंक 4- आशीष कुशवाहा, शा. प. ल. शं, झा उत्कृष्ट उ. मा. वि., जबरलपुर, 487
रैंक 5- दिव्यांश ओझा, उत्कृष्ट उ. मा. वि. क्र 1 शिवपुरी, 486

3. आर्ट्स के टॉपर 
रैंक 1- खुशी सिंह, शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय, त्यौथर, रीवा - 486
रैंक 2- मधुलता, शा. बहु. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय, नरसिंहपुर, 479
रैंक 3- निकिता पाटीदार, शा. बहु. उत्कृष्ट उ. मा क्र 1. विद्यालय, नीमच कैंट, 476
रैंक 4- रियांशी शाक्यवार, मानस उ. मा. ब्यावरा, राजगढ़, 474
रैंक 5- निराली शर्मा, शा. कन्या उ. मा , उन्नाव, दतिया, 473

4. कॉमर्स के टॉपर (500 में से अंक)
रैंक 1- मुफद्दल अरवीवाला, अल्फा इंग्लिश स्कूल, नीमच, - 487
रैंक 2- प्रियांशी यादव, सेंट जॉनस स्कूल, छपड़ा, देवास, - 480
रैंक 3- निकिता भार्गव, उत्कृष्ट स्कूल, विदिशा - 480
रैंक 4- आंचल जैन, सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, विदिशा - 479
रैंक 5- कृतिका भाटी, सेंट जॉनस स्कूल, छपड़ा, देवास, - 477

5. अन्य स्ट्रीम के टॉपर
- कृषि संकाय में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना के सत्यम लोधी 483 अंकों के साथ टॉपर रहे
- ललित कला संकाय, गृह विज्ञान में छतरपुर की शुभांशी मिश्रा ने 444 अंकों के साथ टॉपर रहीं
- जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ टॉपर रहीं

6. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट करीब 4 फीसदी कम रहा है। 

7. टॉपरों को लैपटॉप
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह योजना अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की थी।

8. रीचेकिंग के लिए आवेदन
अगर किसी विद्यार्थी को मार्क्स को लेकर संदेह है तो वह मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 15 दिनों के भीतर (नतीजे घोषित होने से) mpbse.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकता है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क भुगतान कर इसकी फीस भरा जा सकती है। 

9. एमपी बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंट एग्जाम की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। 

10. इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। इस अवधि में हायर मैथ्स, ज्योग्राफी, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, बायोलॉजी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हजबेंड्री, पॉलिटिकल साइंस, एटॉनोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन जैसे पेपर हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें