Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 12th Exam 2020: student can take exam from their own village district

MPBSE MP Board 12th Exam 2020: विस्थापित विद्यार्थी निवासरत जिले से दे सकेंगे परीक्षा

मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने निर्णय लिया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परीस्थितियों में जिस भी जिले में  निवासरत हैं, वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। सचिव, माध्यमिक...

Pankaj Vijay एजेंसी, भोपालMon, 25 May 2020 05:54 AM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने निर्णय लिया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परीस्थितियों में जिस भी जिले में  निवासरत हैं, वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल अनिल सुचारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक, बधिर) की शेष परीक्षाएं 9 जून से आयोजित की जा रही हैं। लॉकडाउन या अन्य कारणों से जो परीक्षार्थी अपने निवास स्थान से विस्थापित हुए हैं और वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत हैं, वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षायें अन्य किसी जिले से देना चाहते हैं। वे 25 मई से 28 मई शाम 4 बजे तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क,पोर्टल या मण्डल के मोबाइल एप से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कायार्लय, जिले की समन्वयक संस्था तथा मण्डल के संभागीय कायार्लयों में भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षाथीर् को जिला परिवर्तन की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के अंदर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें