MPBSE MP Board 10th 12th Time Table 2021 : एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीखें बदलीं, देखें नई डेटशीट
MPBSE MP Board 10th 12th Time Table 2021 : एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की रिवाइज्ड डेटशीट जारी की है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व...
MPBSE MP Board 10th 12th Time Table 2021 : एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की रिवाइज्ड डेटशीट जारी की है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 10वीं के गणित और 12वीं के बायोलॉजी, भारतीय संगीत व इंफॉरेमेटिक प्रेक्टिसेस के पेपर की तिथियों में बदलाव किया गया है। नए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई और 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई 2021 तक आयोजित होगी। अब 10वीं का गणित का पेपर 15 मई की बजाय 19 मई को होगा। वहीं 12वीं का बायोलॉजी का पेपर 11 मई की बजाय 20 मई को होगा।
MPBSE MP Board 10th 12th Date Sheet 2021 - यहां देखें 10वीं 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट
MPBSE MP Board 10th Time Table 2021
MPBSE MP Board 12th Time Table 2021
परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी।
7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनिट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा 01 मई से 21 मई 2021 तक संचालित होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट https://t.co/K8U6DlMOag पर भी देखे जा सकते है। pic.twitter.com/RIa79TxfIS
— School Education Department, MP (@schooledump) March 18, 2021
परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। कोरोना की वजह से पहली बार मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इतनी देरी से होंगी। अब तक यह मार्च में होती थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।