Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 date: mp board 10th result kab aayega mpresults mponline latest update

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 date : एमपी बोर्ड रिजल्ट इस डेट तक संभव, लेटेस्ट अपडेट

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 : एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमबी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा। नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 08:08 AM
share Share
Follow Us on

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमबी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा। नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच घोषित हो सकता है। करीब 98 फीसदी कॉपियां चेक हो चुकी हैं। सिर्फ दो फीसदी मूल्यांकन कार्य बाकी है। एमपी बोर्ड ने 5 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य खत्म करने के निर्देश दिए थे लेकिन कुछ जिलों में टीचरों की ड्यूटी चुनाव कार्य में होने के कारण मूल्यांकन कार्य की गति धीमा हो गई। अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश हैं।

MP Board Result 2024 : mpresults.nic.in पर यूं चेक करें रिजल्ट
स्टेप-1 - mpresults.nic.in पर लॉग इन करने के बाद आपको तीन  लिंक दिखेंगे 
- एमपीबीएसई - एचएससी (क्लास 10th) एग्जामिनेशन रिजल्ट -2024
- एमपीबीएसई - एचएसएससी (क्लास 12th) एग्जामिनेशन रिजल्ट - 2024
- एमपीबीएसई - एचएसएससी  (क्लास 12th) वोकेश्नल एग्जामिनेशन रिजल्ट - 2024
स्टेप-2- 10वीं वाले एचएससी ( क्लास 10th) के  लिंक पर, 12वीं वाले एचएसएससी (क्लास 12th) के लिंक पर और 12वीं वोकेश्नल वाले HSSC (Class 12th) Vocational के लिंक पर क्लिक करें । 
स्टेप-3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। 
स्टेज - 4 - इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें।   

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 10वीं में 476339 छात्राएं व 515762 छात्र सम्मिलित हुए। 12वीं में 361360 छात्राएं और 386878 छात्र सम्मिलित हुए। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई।

पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 55.28 फीसदी और एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 63.29 फीसदी रहा था। एमपी बोर्ड 10वीं में इंदौर के पिंक फ्लॉवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मृदुल पाल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं में  कला संकाय में मौली नेमा ने टॉप किया था। गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा, बायोलॉजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया था। 2022 में  एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा था।

बताया जा रहा है कि इस बार भी एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं के टॉपरों को परिणाम घोषणा के अवसर पर बोर्ड ऑफिस नहीं बुलाया जाएगा। कोविड से पहले मेधावी स्टूडेंट्स को बोर्ड ऑफिस पेरेंट्स के साथ बुलाया जाता था। एमपी बोर्ड हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें