Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 10th 12th result 2024 date: MP Board 10th 12th results be released by this date mpbse nic in

MPBSE MP Board 10th 12th result 2024 date: इस तारीख तक जारी हो सकते हैं एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे

mpbse nic in बिहार बोर्ड के बाद अब एमपीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करने की प्लानिंग कर रहा है। कहा जा रहा है कि नतीजे 10-15 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on

mpbse nic in बिहार बोर्एड के बाद अब एमपीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करने की प्लानिंग कर रहा है। कहा जा रहा है कि नतीजे 10-15 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि एमपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन काफी हद तक समाप्त हो चुका है। अब बस नतीजों का इंतजार है।  आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं। कॉपी चेकिंग का काम भी तभी शुरू हो गया था। अप्रैल में कहा जा रहा है कि कॉपी चेकिंग पूरी हो जाएगी और 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाएंगे। हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि नतीजे अप्रैल के मध्य तक जारी कर दिए जाएंगे।

एमपीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम 25,000 शिक्षकों को सौंपा गया है। एमपी बोर्ड के नतीजे आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जब भी बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा, रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान सबसे पहले आपको भेजेगा।

आपको बता दें, एमपीबीएसई परीक्षा 2024 पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। ये नियम कक्षा 10वीं-12वीं के लिए है। जिन छात्रों के लिए किसी विषय में 33% अंक  से कम आएंगे तो उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें