Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 10th 12th Exam 2023 date : mp board class 10 12 date sheet time table mponline

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट बदली, MPBSE ने जारी किया नया टाइम टेबल

MP Board Exam dates : एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का नया टाइम टेबल जारी किया है। नई डेटशीट के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चलेंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Dec 2022 11:59 AM
share Share
Follow Us on

एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का नया टाइम टेबल जारी किया है। नई डेटशीट के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चलेंगी। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ होकर 1 अप्रैल तक चलेगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा और पहला पेपर हिंदी का होगा। पहले राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की ओर घोषित किए गए परीक्षा कार्यक्रम में बताया गया था कि एमपी बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं एक से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले सुबह आठ बजे पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय 8:45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

एमपी बोर्ड 10वीं की डेटशीट
एक मार्च-- हिंदी
तीन मार्च-- उर्दू
सात मार्च-- सामाजिक विज्ञान
11 मार्च -- गणित
14 मार्च-- संस्कृत
17 मार्च-- अंग्रेजी
20 मार्च-- विज्ञान
25 मार्च-- वैकल्पिक भाषा
27 मार्च-- नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा

12वीं 
दो मार्च-- हिंदी
चार मार्च -- अंग्रेजी
छह मार्च -- भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रथम प्रश्र पत्र ह्वोकेशनल कोर्स
10 मार्च-- जीव विज्ञान
13 मार्च-- बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च-- राजनीति शास्त्र, 
18 मार्च-- रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीआफ साईंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्रपत्र ह्वोकेशनल कोर्स
21 मार्च-- मैथमेटिक्स
24 मार्च-- समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), ड्राइंग एंड डिजाइन, बुक कीपिंग एंड एकांउटेंसी, एनवायरमेंटल एज्युकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप
27 मार्च-- इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिसेस
28 मार्च-- भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य
29 मार्च-- उर्दू
31 मार्च-- नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा
1 अप्रैल-- संस्कृत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें