Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 10th 12th Exam 2021: Late fees 1100 percent more than actual exam fees

MPBSE एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 : लेट फीस एग्जाम फीस से 1100 प्रतिशत ज्यादा

मूल से ज्यादा ब्याज महंगा यह कहावत इन दिनों मध्यप्रदेश के 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम के छात्र छात्राओं के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली बोर्ड...

Pankaj Vijay एजेंसी, भोपालThu, 24 Dec 2020 12:28 PM
share Share
Follow Us on

मूल से ज्यादा ब्याज महंगा यह कहावत इन दिनों मध्यप्रदेश के 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम के छात्र छात्राओं के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली बोर्ड एग्जाम की लेट फीस परीक्षा की फीस से 1100% ज्यादा रखी गई है, जिसका विरोध करने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस में परिवर्तन किया गया है। 

मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के फॉर्म की फीस 900 रुपये रखी है और इसकी लेट फीस 10,000 रुपये तक रखी गई है। 

दर्शन पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड एग्जाम के फॉर्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाते थे लेकिन इस बार एमपी ऑनलाइन को दरकिनार करते हुए डायरेक्ट शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर ही फॉर्म भरे जा रहे हैं, जिस वजह से वेबसाइट इसका लोड सहन नहीं कर पा रही है और रह रहकर यह हैंग हो जाती है। इस मामले में मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि हम जल्द ही इस विषय में कोई सटीक निर्णय लेंगे।

फिलहाल इतनी ज्यादा लेट फीस और सिस्टम की खराबी को देखते हुए 10,000 रुपये तक की लेट फीस को अभी बहुत ही सीमित करते हुए 100 रुपये कर दी गई है। लेकिन 100 रुपये की रियायत वाली लेट फीस सिर्फ 31 दिसंबर तक ही है उसके बाद तो लेट फीस के तौर पर 10,000 तक ही देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें