Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE 12th Result 2020: MP Board 12th result likely to be released soon check latest updates

MPBSE 12th Result 2020 : एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स

MPBSE 12th Result 2020 Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 18 July 2020 01:01 PM
share Share

MPBSE 12th Result 2020 Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। एम बोर्ड के अधिकारियों के मध्यप्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट (class 12) का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना जताई थी। चूंकि 15 जुलाई के बाद अब तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है ऐसे में एमपी बोर्ड किसी भी दिन 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। जैसा किर एमपी बोर्ड ने बताया था 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में 4 जुलाई को जारी कर दिया। 30 साल बाद पहली बार ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। 

एमपी बोर्ड 10वीं में 15 छात्रों को मिले 100% मार्क्स
इस साल 10वीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं 15 छात्र ऐसे थे जिन्हें 100 में 100 यानी 100% अंक प्राप्त हुए हैं। कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। आपको बता दें कि 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।

एमपी 12वीं का रिजल्ट जारी होने पर लाइव हिन्दुस्तान की ओर से आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाएगा जिस पर सीधा क्लिक कर आप नतीजे चेक कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें