Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE 12th Datesheet 2020: MP Board released revised class 12 datesheet check new datesheet

MPBSE MP Board 12th Revised Datesheet 2020: एमपी बोर्ड 12वीं की शेष परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी

MPBSE MP Board 12th Datesheet 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 12वीं के शेष पेपरों की तारीखों में बदलाव किया है। परीक्षाएं 9 से 16 जून तक आयोजित होंगी। 9 जून को सुबह हायर मैथमेटिक्स...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 May 2020 02:54 PM
share Share
Follow Us on

MPBSE MP Board 12th Datesheet 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 12वीं के शेष पेपरों की तारीखों में बदलाव किया है। परीक्षाएं 9 से 16 जून तक आयोजित होंगी। 9 जून को सुबह हायर मैथमेटिक्स की जगह केमिस्ट्री और दोपहर में भूगोल का पेपर होगा। हायर मैथमेटिक्स का पेपर 15 जून को सुबह 9 बजे से होगा। अर्थशास्त्र और क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर 16 जून को होगा 

यहां देखें संशोधित डेटशीट

mpbse new datesheet

mpbse mp board 12th datesheet 2020

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 31 मार्च तक होने वाले 12वीं कक्षा के पेपर स्थगित कर दिए गए थे। परीक्षा का नया टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कड़े नियमों का पालन करना होगा। 

एमपी बोर्ड ने मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए गाइडलाइंस जारी की है। परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुहं को मास्क/कपड़े से ढक कर रखना अनिवार्य है। पेरेंट्स अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बताएंगे। वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं हो। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें