MPBSE 10th 12th Result 2022:आ गया रिजल्ट, सबसे पहले मार्कशीट में चेक करें ये डिटेल्स
MP Board 10th Results 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई), भोपाल आज एमपी बोर्ड कक्षा 10 के छात्रों के लिए परिणाम mpbse.nic.in पर घोषित करेगा। परिणाम बोर्ड के आधिकारिक मुख्यालय से एक प्
MP Board 10th Results 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई), भोपाल आज एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड के आधिकारिक मुख्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए गए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है, जैसे ही मार्कशीट देखें, उसमें सबसे पहले कुछ जरूरी डिटेल्स चेक कर लें। आइए जानते हैं क्या है वो डिटेल्स।
बता दें, एमपीबीएसई के लिए भी पिछले 17 सालों में यह दूसरा मौका होगा जब एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी किया जाएगा। इससे पहले 2008 में 12वीं का रिजल्ट 28 अप्रैल को जारी किया गया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद देखें ये डिटेल्स
एक बार जब आप परिणाम जारी होगा और आप मार्कशीट देख लेंगे तो उसके बाद सबसे पहले, अपना नाम और स्कूल का नाम जांचें और क्या इसकी वर्तनी सही है ये भी देखें। फिर प्राप्त अंकों की जांच करें। मार्कशीट में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट करें।
जानें- पासिंग मार्क्स
एमपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक होने चाहिए। छात्रों को भी परीक्षा के लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा को अलग-अलग पास करना होगा। जो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए, उनके पास कॉमपार्टमेंट परीक्षा देने का विकल्प होगा। तीन या अधिक विषय में फेल हुए छात्रों को कक्षा दोहरानी होगी।
MPBSE 10th-12th Result 2022: ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- "result link" लिंक क्लिक करें।
स्टेप 3- "10th or 12" में से कक्षा सिलेक्ट करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।