MP TET Result 2022: एमपीटीईटी 3 का रिजल्ट peb.mp.gov.in पर जारी, Direct Link
MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एजुकेशन बोर्ड ने एमपीटेट-3 का रिजल्ट peb.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के रिजल्ट का इंतजार चार महीने से था।
MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एजुकेशन बोर्ड (पीईबी) ने एमपीटेट-3 का रिजल्ट peb.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (एमपीटेट-3) के रिजल्ट का इंतजार चार महीने से था। परिणाम हालांकि सोमवार देर शाम जारी हो गया था लेकिन सर्वर धीमा चलने के चलते अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक नहीं कर सके। इस परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 5 से 26 मार्च 2022 तक किया गया। 25 मार्च को भोपाल के एक सेंटर पर एक शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसकी जांच कराने के बाद रिजल्ट जारी किया।
जिन लोगों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगइन करना होगा, साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की भी जरूरत पड़ेगी।
इस परीक्षा के लिए 791313 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे जिसमें से 589150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके बाद 29 मार्च का परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी और अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। आवेदनों पर विशेषज्ञों ने विचार व अध्ययन किया। इसके बाद फाइनल आंसर-की तैयार की गई। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही परिणाम जारी किया गया है। यूएफएम प्रकरण में समिति की सिफारिश पर 5 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है।
यह परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारियों व अभ्यर्थियों के सभी मूल दस्तावेजों का सत्यापन नियुक्तिकर्ता विभाग द्वारा किया जाएगा।
MP TET Result - यूं चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
- अपनी प्राथमिकता के हिसाब से इंग्लिश या हिंदी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब होमपेज पर Results नाम के सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब Primary School Teacher Eligibility Test 2020 ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नये पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालें और सब्मिट का बटन दबा दें।
इस रिजल्ट से हजारों प्राथमिक स्कूलों में हजारों प्राथमिक शिक्षक मिल जाएंगे, वहीं काफी समय से चला आ रहा प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा भी थोड़ा कम होगा।
एमपीटीईटी-3 की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। मेरिट सूची में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल सूची निकाली जाएगी। इसके बाद च्वाइस फीलिंग के बाद स्कूलों आवंटन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।