MP TET 2020: मध्य प्रदेश टीईटी के लिए करें आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल
MP TET 2020 Notification Online form: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का शॉर्ट नोटिफिशेन जारी कर दिया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन 6 जनवरी, 2020 को जारी होगा। peb.mp.gov.in पर ये...
MP TET 2020 Notification Online form: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का शॉर्ट नोटिफिशेन जारी कर दिया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन 6 जनवरी, 2020 को जारी होगा। peb.mp.gov.in पर ये जानकारी दी गई है। उम्मीदवार 20 जनवरी तक एमपी टीईटी के लिए आवेदन कर सकेंगे। 25 जनवरी तक आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी 6 जनवरी को जारी की जाएगी। परीक्षा तिथि, रिजल्ट डेट, आंसर-की लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। peb.mp.gov.in पर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
ध्यान रहे कि मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की कई पात्रता की शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की पूर्ति करेगा।
योग्यता, आवेदन फीस, आयु सीमा से जुड़ी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में सामने आएगी लेकिन पिछली बार की भर्ती के मुताबिक योग्यता, आवेदन फीस इस प्रकार थी-
- MP TET सर्टिफिकेट 7 वर्ष तक मान्य रहता है।
- MP TET परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होता है। पेपर 1 उनके लिए होता है जो पहली कक्षा से 5वीं तक की कक्षा को पढ़ाना चाह रहे हैं। पेपर नंबर 2 उनके लिए होता है जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाह रहे हैं।
MP TET योग्यता
प्राइमरी योग्यता (कक्षा 1 से 5)
B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
सेकेंडरी टीचर ( कक्षा 6 से 8)
B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।