Hindi Newsकरियर न्यूज़MP TET 2018: Madhya Pradesh High School TET 2018 registration to end tomorrow check peb mponline gov in

MP TET 2018: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की कल अंतिम तिथि, peb.mp.gov.in से करें एप्लाई

MP TET 2018: मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2018 के लिए आवेदन करने की कल अंतिम...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 4 Oct 2018 05:20 PM
share Share

MP TET 2018: मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2018 के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है। उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर है।

पहले यह MPTET 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। पीईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दिया गया है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 सितंबर को बढ़ाकर छह अक्टूबर कर दिया गया है।

पीईबी के नियंत्रक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, “ऑनलाइन आवेदन पांच अक्टूबर तक और आवेदन में संशोधन छह अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।”

ज्ञात हो कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में हुए घोटालों के बाद इसका नाम बदलकर पीईबी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें