Hindi Newsकरियर न्यूज़MP TET 2018: Last date for applying extended

MP TET 2018: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी

MP TET 2018: मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2018 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा...

एजेंसी Thu, 27 Sep 2018 01:53 PM
share Share
Follow Us on

MP TET 2018: मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2018 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अब आवेदन 5 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।

पीईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दिया गया है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 सितंबर को बढ़ाकर छह अक्टूबर कर दिया गया है।

पीईबी के नियंत्रक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, “ऑनलाइन आवेदन पांच अक्टूबर तक और आवेदन में संशोधन छह अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।”

ज्ञात हो कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में हुए घोटालों के बाद इसका नाम बदलकर पीईबी कर दिया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें