Hindi Newsकरियर न्यूज़mp tet 2018 admit card for middle school teacher recruitment released easy steps to download

MP TET 2018: मिडिल स्कूल टीचर भर्ती की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

MP TET 2018 Admit Card: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मिडिल स्कूल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। MPPEB ने एडमिट कार्ड को डाउनलोड...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 11 Feb 2019 10:03 AM
share Share

MP TET 2018 Admit Card: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मिडिल स्कूल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। MPPEB ने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 19 जनवरी 2019 को होनी तय हुई थी, लेकिन बाद में तारीख बदल दी गई। बोर्ड ने हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 को 1 फरवरी को ही आयोजित किया था।

CTET 2019: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें

इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि, मेन सब्जेक्ट और सिक्योरिटी सवाल का जवाब दें।
स्टेप 4: अब सब्मिट पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

आपको बता दें कि, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा। फोटो पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड/आधार कार्ड की फोटो कॉपी/ई आधार कार्ड आदि भी ले जाना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें