MP Teacher Varg 1 Result : मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग-1 रिजल्ट जारी, 8720 पदों पर होगी भर्ती
MP Teacher Varg 1 Result : एमपीईएसबी ने हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (एचएसटीईटी) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते
MP Teacher Varg 1 Result : एमपीईएसबी ने हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (एचएसटीईटी) ( MP HSTET Teacher Bharti Result ) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एमपी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (एचएसटीईटी) राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से एमपी वर्ग 1 परिणाम 2023 की प्रतीक्षा कर रहे थे। एमपी टीईटी वर्ग 1 परीक्षा कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी आवेदक दस्तावेज सत्यापन और आगे के चयन के लिए पात्र होंगे। हाईस्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट के जरिए राज्य में शिक्षकों के 8720 पदों पर भर्ती होगी।
परीक्षाओं के परिणाम में ओबीसी आरक्षण विवाद के कारण 13 प्रतिशत होल्ड किए और 87 प्रतिशत पदों को मुख्य भाग मानकर रिजल्ट वर्गवार घोषित किया गया है। हाईकोर्ट के निर्णय के अंतिम आदेश के बाद तय होगा कि यह 13 प्रतिशत पद ओबीसी वर्ग को मिलेंगे या सामान्य वर्ग को जाएंगे। एमपीईएसबी ने चयन परीक्षा के तहत विज्ञापित पदों का संबंधित विभागों से प्राप्त 87 फीसदी और 13 पदों की अपडेटेड वैकेंसी का विवरण भी जारी किया है। देखने के लिंक पर क्लिक करें।
MPESB MP Varg 1 Result : यूं चेक करें एमपी हाईस्कूल शिक्षक वर्ग-1 का रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। कैप्चा कोर्ड भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।