Hindi Newsकरियर न्यूज़MP SET Result : MPPSC SET Result of Political Science released OBC cutoff above EWS

MP SET Result : राजनीति विज्ञान, पब्लिक ऐड, इको समेत इन विषयों का रिजल्ट जारी, OBC कटऑफ EWS से ऊपर

MP SET Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी सेट परीक्षा के पांच और पेपरों का रिजल्ट जारी कर दिया।  इनमें इलेक्ट्रॉनिक, लॉ, पॉलिटिकल साइंस, एनवायरनमेंट साइंस, संस्कृत ट्रेडिश्नल विषय शामिल हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Dec 2023 08:50 AM
share Share

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी सेट परीक्षा के 10 और पेपरों का रिजल्ट जारी कर दिया है।  इनमें फिजिकल साइंस, साइकोलॉजी, पब्लिक एड, इकोनॉमिक्स, विजुअल आर्ट्स,  इलेक्ट्रॉनिक, लॉ, पॉलिटिकल साइंस, एनवायरनमेंट साइंस, संस्कृत ट्रेडिश्नल विषय शामिल हैं। इससे पहले इतिहास, हिंदी और परफोर्मिंग आर्ट्स (डांस, ड्रामा , थियेटर), मैथमेटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, कॉमर्स, होम साइंस और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। अब तक कुल 29 विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शेष विषयों का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। 34 विषयों के लिए एमपी सेट परीक्षा हुई थी। आयोग पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज व कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर रहा है। 

देखें कटऑफ 
राजनीति विज्ञान - जनरल की कटऑफ
अर्ह रिक्त संख्या (स्लॉट) निर्धारण करने पर - 98
अंतिम चयनित अभ्यर्थी को समान अंक को सम्मिलित किए जाने के बाद कुल वास्तविक अर्ह संख्या - 109
सामान्य वर्ग पुरुष कटऑफ- 194

सामान्य वर्ग महिला कटऑफ- 192
ओबीसी वर्ग पुरुष कटऑफ- 184
ओबीसी वर्ग महिला कटऑफ- 178
एससी वर्ग पुरुष कटऑफ- 172
एससी वर्ग महिला कटऑफ- 160
एसटी वर्ग पुरुष कटऑफ- 144
एसटी वर्ग महिला कटऑफ- 144
ईडब्ल्यूएस वर्ग पुरुष कटऑफ- 178
ईडब्ल्यूएस वर्ग महिला कटऑफ- 174

इलेक्ट्रॉनिक - जनरल की कटऑफ- 176
जनरल महिला- 0
ओबीसी वर्ग पुरुष - 160
ओबीसी वर्ग महिला - 160
एससी वर्ग पुरुष - 152
एससी वर्ग महिला - 00
एसटी वर्ग पुरुष - 116
एसटी वर्ग महिला- 00
ईडब्ल्यूएस वर्ग पुरुष- 120
ईडब्ल्यूएस वर्ग महिला - 120

लॉ
जनरल की कटऑफ- 184

जनरल महिला- 184
ओबीसी वर्ग पुरुष - 172
ओबीसी वर्ग महिला - 172
एससी वर्ग पुरुष - 164
एससी वर्ग महिला - 164
एसटी वर्ग पुरुष - 150
एसटी वर्ग महिला- 150
ईडब्ल्यूएस वर्ग पुरुष- 170
ईडब्ल्यूएस वर्ग महिला - 170

एनवायरनमेंट साइंस
जनरल की कटऑफ- 184

संस्कृत ट्रेडिश्नल सब्जेक्ट
जनरल की कटऑफ- 178

नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार व एमपी शासन की आरक्षण नीति के अनुसार 87 फीसदी परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। 13 प्रतिशत अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर) के लिए परीक्षा परिणाम प्रावधिक रूप तैयार कर ऑन होल्ड रखा गया है। शेष 13 प्रतिशत ओबीसी, या 13 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के संबंध में प्रचलित न्यायलयीन प्रकरण के अंतिम फैसले के बाद घोषित किया जाएगा। 

सेट परीक्षा 27 अगस्त 2023 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम ) व समस्त ऐच्छिक 34 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्न पत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है। 

अगर किसी श्रेणी का कटऑफ व उसी श्रेणी के महिला प्रवर्ग का कटऑफ समान है तो दोनों के लिए कटऑफ अंक दिए गए हैं। यूएफएम के 6 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग ने निरस्त की कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें