Hindi Newsकरियर न्यूज़MP schools will remain closed till 31 August shivraj said private school should only take tution fees

मध्य प्रदेश में 31 अगस्त तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल

मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर 31 अगस्त तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है, 'कोरोना वायरस महामारी के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 July 2020 05:26 PM
share Share

मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर 31 अगस्त तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है, 'कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 29 जून को आदेश दिए गए थे कि सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल 30 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे। राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि लोक स्वास्थ्य व लोकहित में प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।'

सरकार के निर्देशानुसार इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 

प्राइवेट स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि वह कोरोना संकेट के चलते छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा और कोई फीस न वसूलें। उन्होंने शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे की फीस नहीं भर पा रहे हैं तो उनके बच्चे का नाम स्कूल से न काटा जाए। 

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 917 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 30,134 हो गयी। महामारी से मध्य प्रदेश में अब तक 844 लोगों की मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें