एमपी : भोपाल में जनवरी से सीबीएसई स्कूलों को खोलने की तैयारी
कोरोना के कारण देश के सभी राज्यों में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब धीरे- धीरे विद्यालयों को खोला जा रहा है। हालांकि अभी केवल बड़े बच्चों की कक्षाओं को ही चलाने की...
कोरोना के कारण देश के सभी राज्यों में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब धीरे- धीरे विद्यालयों को खोला जा रहा है। हालांकि अभी केवल बड़े बच्चों की कक्षाओं को ही चलाने की अनुमति दी गयी है। भोपाल के कई बड़े निजी स्कूल जो कि सीबीएसई से सम्बन्धित है वे जनवरी के पहले सप्ताह से खोल दिए जाएँगे। वहीं कई स्कूल प्रबंधन बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसों का भी संचालन करेंगे, लेकिन इस बाबत अभी इक्का- दुक्का स्कूल ही ऐसे हैं जो कि बच्चों के आवागमन में बस सुविधा की सुविधा दे रहे हैं।
सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के सचिव डी अशोक कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से शहर के बाल भवन स्कूल, एलएनसीटी वर्ल्ड वे, कोपल स्कूल खुल जाएंगे। अभी इनमें 10वीं-12वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं लगेंगी, वहीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इन कक्षाओं के विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आ रहे हैं।
सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के सचिव डी अशोक कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से शहर के बाल भवन स्कूल, एलएनसीटी वर्ल्ड वे, कोपल स्कूल खुल जाएंगे। अभी इनमें 10वीं-12वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं लगेंगी, वहीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इन कक्षाओं के विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।