Hindi Newsकरियर न्यूज़mp schools reopen for class 10 and 12 study for mp board 10th 12th exam 2021 begins

एमपी में 10वीं 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खुले

देश भर में कोरोना का दौर जारी है तो वहीं आज कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के स्कूल खोल दिए गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो मार्च से अब तक राजधानी में तेरह से सत्रह साल की उम्र...

Pankaj Vijay एजेंसी, भोपालFri, 18 Dec 2020 06:01 PM
share Share
Follow Us on

देश भर में कोरोना का दौर जारी है तो वहीं आज कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के स्कूल खोल दिए गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो मार्च से अब तक राजधानी में तेरह से सत्रह साल की उम्र के 1,192 बच्चे कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और उनमें से एक की मौत भी हो गई थी। 

मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दसवीं और बारहवीं की नियमित कक्षाएं शुक्रवार, 18 दिसंबर से संचालित करने का फैसला लिया गया था। जबकि 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला जिला प्रशासन पर छोड़ दिया गया है। विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन और स्कूल में उपलब्ध कक्षों के आधार पर प्राचार्य द्वारा निर्णय लिया जाएगा। 

कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। स्कूल खुलने के पश्चात, शुक्रवार को सभी स्कूलों में अभिभावकों की मीटिंग रखी गयी, जिनमें अलग-अलग समय पर अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। जो भी अभिभावक शारीरिक रूप से बैठक में शामिल नही हो सके उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग में भाग लिया। छात्रों को नियमानुसार, विद्यालय में सामूहिक रूप से एक जगह पर इकठ्ठा नहीं होना है तो वहीं विद्यालय में भी प्रार्थना, सामूहिक गतिविधियां व खेल इत्यादि पर प्रतिबंधित रहेगा। स्कूल में लंच के समय भी छात्र अपने क्लासरूम में ही रुकेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें