Hindi Newsकरियर न्यूज़MP School Reopen : school opening news madhya pradesh shivraj singh may take decision today

MP School Reopen : मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा, जानें गाइडलाइंस

MP School Reopen :  मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से दोबारा स्कूल खुलने जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 31 Jan 2022 04:20 PM
share Share
Follow Us on

MP School Reopen :  मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से दोबारा स्कूल खुलने जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। 

इससे पहले शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। सरकार ने दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर नजर बनाई हुई है।

आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। स्कूल व छात्रावासों में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद 1 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। परीक्षार्थी अब परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। शिक्षकों से पूछकर अपनी उलझनें सुलझाएं। हम परीक्षा समय पर कराना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के 01 फरवरी 2022 से कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल पुनः खोले जाने के निर्णय का स्वागत करता हूं । आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग और मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए मेरी शुभकामनाएं!'

आपको बता दें कि राजस्थान और हरियाणा में भी एक फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं, वहीं यूपी में 6 फरवरी तक स्कूल बंद हैं। इसके बाद स्कूल खुल सकते हैं। 

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,616 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,936 और भोपाल में 1,784 नए मामले दर्ज किए गए। ये दोनों जिले इस संक्रामक रोग से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।
     
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 63,297 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 12,041 लोग संक्रमण से उबरे हैं। अबतक 8,88,526 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 38,083 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और टीके की अब तक कुल 10,93,13,308 खुराकें दी जा चुकी हैं।  

15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक आज से
मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के पात्र किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सोमवार से लगनी शुरू होगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने कहा कि संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर पात्र किशोरों को टीके की दूसरी खुराक लगाने के निर्देश दिये हैं।

अधिकारी ने बताया, ''देश में 15-18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की कोवैक्सीन की पहली खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था। ऐसे सभी किशारों को, जो टीके की दूसरी खुराक के लिये पात्र हो गये हैं, उनको टीके की दूसरी खुराक लगाना 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें