Hindi Newsकरियर न्यूज़MP school exam 2021 : mp shivraj government said no general promotion in any class in schools this year

एमपी सरकार ने कहा, स्कूलों में किसी भी कक्षा में नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा है कि इस बार किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्रों को प्रोजेक्ट दिया जाएगा जिसके आधार पर ही...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 Jan 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा है कि इस बार किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्रों को प्रोजेक्ट दिया जाएगा जिसके आधार पर ही अगली कक्षा में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। 

शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी वर्तमान में जिस भी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, वह उसी माध्यम से मूल्यांकन की परीक्षा भी दे सकते हैं। कोरोना काल में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को शुरू नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दे दिया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें