एमपी सरकार का ऐलान, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 15 अप्रैल तक बंद
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहली से 8वीं कक्षा तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस सम्बन्ध में अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर...
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहली से 8वीं कक्षा तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस सम्बन्ध में अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड संक्रमण में पिछले दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल कक्षा 1 से 8 वीं तक की कक्षाओं को दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखेंगे। कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किए गए निर्देश यथावत रहेंगे।
#COVID19 के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल कक्षा 1 से 8वीं तक कक्षाओं को दिनांक 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखेंगे। कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत रहेंगे। @Indersinghsjp pic.twitter.com/Z7WlYTQ1sR
— School Education Department, MP (@schooledump) March 30, 2021
मध्यप्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक ऑफलाइन कर दिया है। पंजाब में सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।