Hindi Newsकरियर न्यूज़MP PPT Fees Refund: Last Date for Examination Fee Refund of Madhya Pradesh Pre-Polytechnic Test 2020 extended

MP P.P.T Fees Refund: मध्यप्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2020 के परीक्षा फीस रिफंड की लास्ट डेट बढ़ी

MP P.P.T  Fees Refund: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्यप्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (PPT) की परीक्षा शुल्क रिफंड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढा दी दी है। अब पीपीटी के लिए...

Alakha Ram Singh एजेंसी, नई दिल्लीMon, 29 March 2021 03:25 PM
share Share
Follow Us on

MP P.P.T  Fees Refund: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्यप्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (PPT) की परीक्षा शुल्क रिफंड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढा दी दी है। अब पीपीटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 31 मार्च तक परीक्षा शुल्क रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एमपीपीईबी की वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार, बोर्ड ने कहा है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट परीक्षा 2020 को विभागीय कारणों से निरस्त किर दिया गया था। साथी परीक्षा शुल्क वापस करने की प्रक्रिया शुरू है। 

पीपीटी परीक्षा का शुल्क रिफंड पाने के लिए आवेदकों से 24 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे थे जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2021 कर दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2020 के लिए आवेदन किया था और अभी तक आवेदन शुल्क रिफंड के लिए आवेदन नहीं कर पाए वे अब 31 मार्च तक आवेदन दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें