Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Police Constable Recruitment 2021 : MPPEB mp police bharti mponline application last date extended

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 : एमपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इसके लिए 6...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 Jan 2021 08:06 PM
share Share

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इसके लिए 6 फरवरी तक ऑनलाइन मोड से आवेदन किया जा सकता है। फीस भुगतान के बाद आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2021 है। अभ्यर्थियों को mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पीईबी के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा 6 मार्च को है। परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। 

यहां जानें भर्ती से जुड़ी खास बातें

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी -
सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए - 10वीं पास
एसटी वर्ग के लिए - 8वीं पास

आरक्षक (रेडियो)
12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।

mp police constable recruitment 2021

आयु सीमा
न्यूनतम - 18 वर्ष और अधिकतम - 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

वेतनमान -  5200- 20200 + ग्रेड पे 1900

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें